Mitchell McClenaghan Befitting Reply To Pakistani Journalist : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम लगातार दो मुकाबले हार चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। न्यूजीलैंड को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली इस हार के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार ने आईपीएल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने पाकिस्तान टूर पर ना आकर भारत में आईपीएल खेलने का फैसला किया था और इसका अंजाम अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनेघन ने इस पत्रकार को करारा जवाब दिया है और कहा है कि पाकिस्तान तो यूएसए से भी हार गई।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले न्यूजीलैंड की सी टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। उस वक्त भारत में आईपीएल का आयोजन हो रहा था और इसी वजह से कई सारे कीवी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था। केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे प्लेयर पाकिस्तान टूर पर नहीं गए थे। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने कड़ी टक्कर दी थी। पाकिस्तान की टीम अपने घर में खेलने के बावजूद सीरीज नहीं जीत पाई थी और नए खिलाड़ियों ने उन्हें नाको चने चबवा दिए थे।
मिचेल मैक्लेनेघन ने पाकिस्तनी पत्रकार को दिया जबरदस्त जवाब
हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड की हालत कुछ अच्छी नहीं है। इसी वजह से पाकिस्तान के पत्रकार ने आईपीएल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
जब आप देश की बजाय पैसे को चुनते हैं तो फिर यही हश्र होता है। वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के पास बेहतरीन मौका था लेकिन उनके मेन खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने का फैसला किया और अब वो वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनेघन ने इस पर पाकिस्तीन पत्रकार को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा,
बहुत ही खराब बयान। पाकिस्तान तो हमारी सी टीम से हार गई थी। उसके बाद आयरलैंड और यूएसए से भी हार गए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के लोगों को ये बात नागवार गुजरती है कि दुनिया भर के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और उनके देश में खेलने के लिए नहीं आते हैं।