न्यूजीलैंड पर फूटा प्रमुख खिलाड़ी का गुस्सा, खास ओपनर को T20 World Cup टीम में शामिल नहीं करने पर उठाए सवाल 

कॉलिन मुनरो को न्यूजीलैंड के टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी
कॉलिन मुनरो को न्यूजीलैंड के टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी

Mitchell McClenaghan questions Colin Munro absence in NZ Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो चुकी है। टीम को अपने पहले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। वहीं न्यूजीलैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद मिचेल मैक्लनेघन ने टीम के ऊपर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को बाहर करने पर तीखा हमला बोला है। मैक्लनेघन ने कहा कि कॉलिन मुनरो जैसा बेहतरीन बल्लेबाज क्यों बाहर बैठा हुआ है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम का सफर समाप्त हो गया है। हालांकि उन्हें अभी दो मैच खेलने हैं लेकिन अब इन मैचों का कोई मतलब नहीं रह गया है। न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से प्वॉइंट्स टेबल में अभी तक उनका खाता नहीं खुला है।

"कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड में क्या कर रहे हैं?"

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पहले दो मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। टीम रन चेज करते हुए दोनों ही मैच हार गई। मिचेल मैक्लेनघेन के मुताबिक कॉलिन मुनरो का चयन ना करके न्यूजीलैंड सेलेक्टर्स ने काफी बड़ी गलती कर दी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर उन्होंने कहा,

न्यूजीलैंड ने एक ऐसे बल्लेबाज को बाहर बैठा दिया, जिसने कैरेबियाई धरती पर 2146 रन बनाए हैं। वो न्यूजीलैंड में क्या कर रहे हैं? मैं आपसे यही पूछुंगा। बांग्लादेश में हुए 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ये शायद हमारा अब तक का सबसे खराब वर्ल्ड कप है।

कॉलिन मुनरो का सीपीएल में रिकॉर्ड अच्छा रहा है

कॉलिन मुनरो की अगर बात करें तो उन्हें वेस्टइंडीज में खेलने का काफी अनुभव है। इसकी वजह ये है कि वो यहां पर सीपीएल में हर साल खेलते हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए हैं। अगर उनको कीवी टीम में शामिल किया जाता तो इसका फायदा मिल सकता था।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के पिछले 10 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल या फाइनल का हिस्सा नहीं होगी। 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के साथ पहली बार ऐसा हुआ है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications