New Zealand Knocked Out From T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम का सफर समाप्त हो गया है। हालांकि उन्हें अभी दो मैच खेलने हैं लेकिन अब इन मैचों का कोई मतलब नहीं रह गया है। न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है। कीवी टीम को अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया।
न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से प्वॉइंट्स टेबल में अभी तक उनका खाता नहीं खुला है। वहीं दूसरी तरफ ग्रुप सी में वेस्टइंडीज ने लगातार तीन मैच जीतते हुए सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है और अफगानिस्तान ने भी तीन मैच जीतकर अगले राउंड में जगह बना ली है। ऐसे में कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
न्यूजीलैंड पिछले 10 साल में पहली बार सेमीफाइनल या फाइनल में नहीं बना पाई जगह
न्यूजीलैंड के नाम इसके साथ ही एक बड़ा आंकड़ा भी दर्ज हो गया है। वर्ल्ड कप के पिछले 10 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल या फाइनल का हिस्सा नहीं होगी। 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के साथ पहली बार ऐसा हुआ है।
न्यूजीलैंड की टीम भले ही अभी तक एक भी वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत पाई है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट्स में उन्होंने निरंतरता के साथ परफॉर्म किया है। लगभग हर एक आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी टीम सेमीफाइनल या फाइनल तक जरुर पहुंचती है। न्यूजीलैंड ने 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में वो सेमीफाइनल खेले थे। वहीं 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
इसी तरह न्यूजीलैंड ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर किया था और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पता चलता है कि न्यूजीलैंड की टीम हर वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल या फाइनल जरुर खेलती थी। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई।