Why is Mitchell Santner not playing IND vs NZ 3rd test: भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड ने अभी तक उम्दा खेल दिखाया और पहले दो मैच जीतकर भारतीय सरजमीं पर पहली बार रेड बॉल क्रिकेट में सीरीज जीतने का कारनामा किया। अब टॉम लैथम एंड कंपनी मुंबई में टीम इंडिया से तीसरे टेस्ट में टक्कर ले रही है, जो आज (1 नवंबर) से ही शुरू हुआ है। न्यूजीलैंड ने मैच में टॉस जीतकर और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। हालांकि, इस मैच में पुणे में जीत के हीरो मिचेल सैंटनर नहीं खेल रहे हैं। इसकी जानकारी लैथम ने टॉस के समय दी और यह भी बताया कि बाएं हाथ का स्पिन ऑलराउंडर मैच क्यों नहीं खेल रहा है।
मिचेल सैंटनर मुंबई टेस्ट से हुए बाहर
न्यूजीलैंड को पुणे में जबरदस्त जीत दिलाकर सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मिचेल सैंटनर को दूसरे टेस्ट में ही अपनी कमर में हाथ लगाए हुए देखा गया था। ऐसा लग रहा था कि वह किसी दिक्कत में है लेकिन इसके बावजूद वह लगातार गेंदबाजी करते रहे। हालांकि, अब जब सीरीज न्यूजीलैंड ने जीत ली है तो उन्हें मुंबई टेस्ट से आराम दे दिया गया। कप्तान टॉम लैथम ने बताया कि सैंटनर को साइड स्ट्रेन कई कुछ समस्या हुई है और इसी वजह से वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को मौका मिला है।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने मिचेल सैंटनर को बेंगलुरु में नहीं खिलाया था लेकिन पुणे में स्लो टर्न वाली पिच को देखते हुए मिचेल सैंटनर को प्लेइंग 11 में जगह मिली और उन्होंने अपने चयन को पूरी तरह सही साबित किया। सैंटनर ने मैच में कुल 13 विकेट झटके, जिसमें पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट शामिल रहे। सैंटनर के आगे भारतीय बल्लेबाज जूझते नजर आए और अपना विकेट गंवाते गए। सैंटनर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उसे देखते हुए न्यूजीलैंड को निश्चित रूप से मुंबई में उनकी कमी खलेगी।
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल