महिला क्रिकेटर पर हार गए थे अपना दिल, प्रैक्टिस के दौरान शुरु हुई थी इस गेंदबाज की लव स्टोरी; पढ़ें दिलचस्प किस्से

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली की तस्वीर (photo credit: instagram/mstarc56)

Mitchell Starc and Alyssa Healy Love story: क्रिकेटर्स की चर्चा अक्सर सोशल मीडिया पर होती रहती है। भारतीय सहित अन्य क्रिकेट टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम का डंका पूरे देश भर में बजता है। इन्हीं में से एक हैं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क। मिचेल स्टार्क ने अपने क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। स्टार्क की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है।

Ad

इसी कड़ी में हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। सबसे दिलचस्प बात यह है कि मिचेल ने महिला क्रिकेटर को अपना जीवनसाथी बनाया है। मिचेल की पत्नी का नाम एलिसा हीली है, जो ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान भी हैं।

पब्लिक प्लेस में भी दिखा चुके हैं प्यार

मिचेल अपनी वाइफ से बहुत प्यार करते हैं। वह अपना प्यार कई बार पब्लिक प्लेस में भी दिखा चुके हैं। एक बार स्टार्क वनडे सीरीज को बीच में छोड़कर अपनी बीवी का मैच देखने और उन्हें सपोर्ट करने पहुंच गए थे। मिचेल अपनी वाइफ का हर कदम पर साथ देते हैं।

साल 2020 का एक वाकया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही थी और तीसरे यानी कि आखिरी मैच से पहले ही स्टार्क ने अपनी टीम का साथ छोड़ दिया था क्योंकि उस वक्त हीली की टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेलने वाली थी। जिसकी वजह से मिचेल अपना मैच छोड़कर हीली को स्पोर्ट करने पहुंंच गए थे। इस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें बेस्ट हस्बैंड भी कहा गया।

Ad

ऐसे शुरु हुई थी दोनोंं की लव स्टोरी

मिचेल और हीली का प्यार बचपन का है। दोनों की लव स्टोरी बहुत छोटी उम्र में ही शुरू हो गई थी। दोनों सिडनी के नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन टीम के लिए ट्रायल के दौरान पहली बार मिले थे। जहां दोनों एक साथ विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते थे। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और यह दोस्ती कुछ समय बाद प्यार में बदल गई। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications