ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब कंगारु टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मिचेल स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान ये कारनामा किया।
मिचेल स्टार्क ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला विकेट लिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को भी पवेलियन भेजा। इसके साथ ही स्टार्क ने टेस्ट विकेटों के मामले में डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया। डेनिस लिली ने 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि अब स्टार्क उनसे आगे निकल गए हैं। मिचेल स्टार्क के अब 89 टेस्ट मैचों में 357 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं ओवरऑल वो वर्ल्ड क्रिकेट में 25वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
मिचेल स्टार्क 14 बार टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल ले चुके हैं
आपको बता दें कि अभी तक मिचेल स्टार्क अपने करियर में 14 बार पांच विकेट हॉल और दो बार 10 विकेट हॉल ले चुके हैं। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट क्रिकेट में इतनी सफल है तो उसमें काफी ज्यादा योगदान मिचेल स्टार्क का भी है। मिचेल स्टार्क ने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेले। अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला मुकाबला जीत चुकी है और वो इस दूसरे मैच को भी अपने नाम करना चाहेंगे।