Mitchell Starc 700 Wickets: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, श्रीलंका की पहली पारी में 1 विकेट लेते ही स्टार्क ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने जन्मदिन के मौके पर अपने नाम दर्ज किया। इस आंकड़े को छूने के बाद बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज एक खास क्लब में शामिल हो गया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 700 विकेट लेने वाले बने चौथे गेंदबाज
बता दें कि मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कीर्तिमान दिवंगत शेन वॉर्न (999), ग्लेन मैकग्राथ (948) और ब्रेट ली (718) अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। इस तरह स्टार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 287वें मुकाबले में इस आंकड़े को छुआ है।
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। उन्होंने 495 मैचों में 1347 शिकार किए। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जेम्स एंडरसन हैं। उन्होंने 401 मुकाबलों में 991 विकेट झटके।
अब स्टार्क की नजर ब्रेट ली के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। उनसे आगे निकलने के लिए स्टार्क को 19 विकेट और हासिल करने होंगे। बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज जिस तरह की लय में है, उसे देखते हुए लग रहा है कि वो जल्द ही ब्रेट ली को पिछले छोड़ देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने किया जोरदार प्रदर्शन
गाले में हो रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ एन्ड कंपनी ने अपनी पहली पारी 654/6 पर घोषित कर दी। उस्मान ख्वाजा (232) ने जहां दोहरा शतक जड़ा। वहीं, स्मिथ (141) और जोश इंग्लिस (102) के बल्ले से शतक आए। जवाबी पारी में श्रीलंका की टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है।