Delhi Capitals Squad Update IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 17 मई से एक बार फिर होने वाली है। सभी टीमें अपने-अपने शेष मैचों की तैयारियों में जुटी हुई हैं लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अभी भी पूरी तरह से तस्वीर साफ नहीं हुई है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है और उनके प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सूचित कर दिया है कि वह अब मौजूदा सीजन में खेलने के लिए भारत वापस नहीं आएंगे।
धर्मशाला में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को बीच में ही रोक दिया गया था और इसके बाद अगले ही दिन आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करने की घोषणा भी कर दी गई थी। उस मैच में मिचेल स्टार्क भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 11.75 करोड़ की रकम में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल 2025 में डीसी की तरफ से 10 पारियों में 26.14 की औसत से 11 विकेट झटके लेकिन अब इस सीजन के शेष मैचों में एक्शन में नहीं दिखेंगे।
मुस्तफिजुर रहमान का खेलने का रास्ता हुआ साफ
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी शेष मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके स्थान पर दिल्ली ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया लेकिन उनकी NOC को लेकर मामला फंसा हुआ था, जो अब सुलझ गया है। दरअसल, बांग्लादेश को 17 और 19 मई को यूएई के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं और इसके लिए मुस्तफिजुर को भी चुना गया है। इसी वजह से उनके आईपीएल 2025 में खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन अब बाएं हाथ का यह गेंदबाज सिर्फ पहला टी20 खेलकर दिल्ली कैपिटल्स के साथ उसके आखिरी तीन लीग मैचों के लिए जुड़ जाएगा। हालांकि, बांग्लादेशी खिलाड़ी प्लेऑफ स्टेज के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। ऐसे में अगर दिल्ली कैपिटल्स टॉप 4 में जगह बनाती है तो फिर मुस्तफिजुर की सेवा उसे नहीं मिल पाएगी।
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 13 अंक हैं और उसके 3 लीग मैच शेष हैं। ऐसे में टॉप 4 में स्थान पक्का करने के लिए अक्षर पटेल की टीम को अपना जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा।