वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के आगाज में ज्यादा दिन नहीं बचा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं लग रहे हैं। स्टीव स्मिथ का परफॉर्मेंस भारत के खिलाफ पहले दो मैचों में अच्छा नहीं रहा और इसको लेकर टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कंगारू टीम स्मिथ के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि वो काफी बड़े खिलाड़ी हैं। हालांकि स्टार्क ने ये माना कि ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द कंडीशंस को एडाप्ट करना होगा।
स्टीव स्मिथ ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 41 रन बनाए थे लेकिन दूसरे मैच में वो बिना खाता खोले आउट हो गए। इस तरह से वो पहले दोनों ही मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और वर्ल्ड कप से पहले कंगारू टीम के लिए ये अच्छा संकेत नहीं है।
स्टीव स्मिथ को लेकर हम चिंतित नहीं हैं - मिचेल स्टार्क
वहीं मिचेल स्टार्क के मुताबिक स्मिथ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी फॉर्म में आ सकते हैं और उनको लेकर टीम चिंतित नहीं है। उन्होंने तीसरे वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
स्टीव स्मिथ काफी जबरदस्त प्लेयर हैं और सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। इसलिए उनको लेकर हम चिंतित नहीं हैं। दरअसल हम साउथ अफ्रीका में सीरीज खेलकर आ रहे हैं और इसी वजह से खिलाड़ियों को यहां के कंडीशंस के हिसाब से खुद को एडजस्ट करने में टाइम लग रहा है। कुछ खिलाड़ी ब्रेक से भी वापस लौट रहे हैं। हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में आईपीएल खेलने का काफी एक्सपीरियंस है। हम सबको पता है कि दिन और रात में विकेट अलग तरह की होने वाली है। डिपेंड करता है कि हम कहां पर खेल रहे हैं। कंडीशंस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।