इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से मिचेल स्टार्क बाहर, सामने आई अहम वजह 

Australia v England - ODI Series: Game 2
Australia v England - ODI Series: Game 2

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (AUS vs ENG) में 2-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आराम देने का फैसला किया है। स्टार्क सिडनी में ही रुके हुए हैं और टीम के साथ मेलबर्न नहीं गए हैं, जहाँ अंतिम वनडे खेला जाना है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की रिप्लेसमेंट के रूप में तस्मानिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है।

मिचेल स्टार्क को आराम देने का फैसला वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के मद्देनजर लिया गया है। एश्टन एगर भी अंतिम मैच का हिस्सा नहीं होंगे। एगर वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे गुलाबी गेंद से होने वाले प्रधानमंत्री एकादश के चार दिवसीय मैच से पहले कैनबरा जाने के लिए टीम से रवाना हो गए।

हालाँकि, टीम के लिए अंतिम वनडे में नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस के खेलने की संभावना है, जिन्हें योजना के तहत दूसरे वनडे से आराम दिया गया था और उनकी जगह तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कप्तानी करते नजर आये थे।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर सोमवार को वैकल्पिक अभ्यास में एकमात्र तेज गेंदबाज मेरेडिथ नजर आये। तस्मानिया के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और पांच टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सत्र की अच्छी शुरुआत की है और इस साल गर्मियों में मार्श कप और शेफील्ड शील्ड के आठ मैचों में दो बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट लिए हैं। वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की योजना में शामिल हैं।

कैमरन ग्रीन भी नहीं होंगे हिस्सा

ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी टेस्ट सीरीज से पहले अपने घर चले गए हैं। उनकी जगह जोश इंग्लिस को शामिल किया गया है, जो बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर XI की कप्तानी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला बुधवार को खेला जायेगा। कंगारू टीम का प्रयास क्लीन स्वीप करने का होगा, वहीं इंग्लैंड का प्रयास जीत के साथ सीरीज समाप्त का होगा।

Quick Links