ऑस्‍ट्रेलिया का प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, बचे हुए टेस्‍ट में खेलना मुश्किल

Australia v South Africa - Second Test: Day 1
मिचेल स्‍टार्क कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए

ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क (Mitchell Starc) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के पहले दिन उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद उन्‍हें एक्‍स-रे कराने के लिए अस्‍पताल भेजा गया।

मिचेल स्‍टार्क के बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर चोट लगी है, जिसके बाद उनका शेष टेस्‍ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। स्‍टार्क के साथ नाथन लियोन ने भी स्‍वीकार किया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की चोट अच्‍छी नजर नहीं आ रही है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, '32 साल के स्‍टार्क को पहले दिन के आखिरी सत्र में एक कैच लेने के प्रयास में उंगली में चोट लगी।'

लियोन ने मैच के बाद कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हल्‍की चोट है। स्‍टार्क इसका स्‍कैन कराने गए हैं। हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि उनकी चोट गंभीर नहीं हो। उसने पीछे जाकर गेंदबाजी करने का प्रयास किया, लेकिन मेरे ख्‍याल से उसे कुछ अलग महसूस हुआ। दुर्भाग्‍यवश चोट तो खेल का हिस्‍सा है। हम सभी यही उम्‍मीद कर सकते हैं कि उसके स्‍कैन का सर्वश्रेष्‍ठ संभावित नतीजा आए।'

स्‍टार्क लांग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे जब लियोन की गेंद पर मार्को यानसेन का कैच पकड़ने के लिए अपने बाएं ओर भागकर डाइव लगाई। उन्‍होंने पूरी डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनकी बीच की उंगली के ऊपरी हिस्‍से पर लगी।

स्‍टार्क ने तुरंत मदद मांगी और फिजियोथेरेपिस्‍ट मैदान में आए। स्‍टार तेज गेंदबाज थोड़े समय बाद गेंदबाजी करने लौटे, लेकिन अगले मैच में उनका हिस्‍सा लेना मुश्किल है क्‍योंकि टाँके को बचाने के लिए उन्‍हें अपनी उंगली पर टेप लगाना होगा। आईसीसी नियमों के मुताबिक गेंदबाज को चोट पर टेप लगाने की अनुमति नहीं है जब मैच शुरू होता है।

हालांकि, स्‍टार्क को टेस्‍ट मैच के बीच में चोट लगी है तो यह देखना होगा कि अगर उनकी इच्‍छा हो तो वो टेप लगाकर गेंदबाजी करते हैं या नहीं। मैच की बात करें तो ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में केवल 189 रन पर ऑलआउट कर दिया और जवाबी पारी में खेलते हुए बढ़त बना ली है।

Quick Links