Mitchell Starc warns Harshit Rana in friendly banter: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है, जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया हुआ है। मैच में हमें आईपीएल का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय विकेटकीकर बल्लेबाज से ऑक्शन से जुड़ा सवाल पूछा था। वहीं, अब मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा के बीच दोस्ताना बातचीत देखने को मिली। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने युवा भारतीय गेंदबाज को मजेदार अंदाज में चेतावनी दे दी। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साथ खेलते नजर आए थे।
मिचेल स्टार्क ने दी मजाकिया अंदाज में हर्षित राणा को चेतावनी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी का 32वां ओवर हर्षित राणा कर रहे थे और स्ट्राइक पर मिचेल स्टार्क थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद को स्टार्क ने डिफेंड करने का प्रयास किया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गई लेकिन स्लिप तक नहीं पहुंची। इसके बाद, हर्षित ने मिचेल स्टार्क को देखा। तभी जब वह पीछे मुड़ने वाले होते हैं तो स्टार्क कहते हैं कि मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं और मेरी याददाश्त अच्छी है। यह सुनकर हर्षित भी हंसने लगते हैं।
इस तरह स्टार्क ने हर्षित को मजाकिया अंदाज में चेतावनी दे दी कि जब तुम बल्लेबाजी के लिए आओगे तो मेरी तेज गेंदों का सामना करने के लिए तैयार रहना। हालांकि, ये दोनों ही खिलाड़ी बातचीत के दौरान अच्छे मूड में नजर आए और साफ जाहिर होता है कि इनके बीच आईपीएल के कारण अच्छी बॉन्डिंग है।
केकेआर ने हर्षित को किया रिटेन और स्टार्क हुए रिलीज
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में हर्षित राणा को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया लेकिन मिचेल स्टार्क को अपने साथ बरकरार नहीं रखा। इसी वजह से स्टार्क अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे और उनके लिए फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि कई टीमों को स्ट्राइक तेज गेंदबाज की जरूरत है।