मिचेल स्टार्क ने दीप्ति शर्मा का जिक्र करते हुए दी जोस बटलर को चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल

Ankit
स्टार्क ने बटलर को दी चेतावनी
स्टार्क ने बटलर को दी चेतावनी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और सीरीज को 2-0 से इंग्लिश टीम ने जीत लिया। बारिश की वजह से केवल इंग्लैंड की पारी ही निर्धारित 12 ओवरों तक संभव हो पाई थी। इस दौरान जोस बटलर (Jos Buttler) और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के बीच दिलचस्प घटना देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, इंग्लैंड की पारी के पांचवे ओवर में स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपनी चौथी गेंद डेविड मलान के सामने की, जिस पर बल्लेबाज ने डिफेंस किया। गेंद कलेक्ट करने के साथ ही स्टार्क ने नॉन स्ट्राइकर बटलर को चेतावनी दी कि आप गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ रहे हो।

उन्होंने बटलर से कहा, "मैं दीप्ति नहीं हूं, इसीलिए मैं ऐसा नहीं करूंगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप क्रीज से जल्दी बाहर जा सकते हो।"

वहीं बटलर ने इसके जवाब में कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा किया।"

गौरतलब हो कि भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने पिछले महीने इंग्लैंड की बल्लेबाज शार्लेट डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया था। यह क्रिकेट के नियमों के मुताबिक उचित था लेकिन कुछ लोग इसे खेल भावना का हवाला देते हुए अनुचित ठहरा रहे थे। हालांकि, इस पर दीप्ति को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत कई खिलाड़ियों का समर्थन मिला था।

दीप्ति के रन आउट के बाद क्रिकेट जगत में काफी विवाद देखने को मिला था। कुछ खिलाड़ी दीप्ति के रन आउट को सही ठहरा रहे थे जबकि कुछ इसे गलत ठहरा रहे थे। इस पर बटलर ने कहा था कि वह इस तरह के रन आउट का समर्थन नहीं करेंगे।

उन्होंने इस विवाद पर कहा था, "मैं बल्लेबाज को वापस बुला लूंगा। कोई भी इसे मैच में नहीं देखना चाहता क्योंकि इससे उस समय काफी सवाल खड़े होते हैं जब मुकाबला बल्ले और गेंद के बीच में होना चाहिए और लोगों को एक बढ़िया मैच देखने का मौका मिलना चाहिए। ये सारी चीजें हमेशा काफी गलत मौके पर ही होती हैं।"

Quick Links