इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट में यादगार वापसी की है। उन्होंने चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शून्य पर बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही वो विराट कोहली को टेस्ट मैचों में शून्य पर आउट करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं।
इससे पहले विराट कोहली को श्रीलंका के थरिंदु कुसल ने 2015 में सिंगल डिजिट पर आउट किया था। मोईन अली 2019 के बाद से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे और आते ही उन्होंने विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
ये भी पढ़ें: मखाया नतिनी का चौंकाने वाला बयान, कहा ग्रीम स्मिथ की वजह से वो साउथ अफ्रीका की कोचिंग नहीं करेंगे
मोईन अली ने विराट कोहली को डाली जबरदस्त गेंद
मोईन अली की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पड़कर जबरदस्त तरीके से टर्न हुई और कोहली की गिल्लियां बिखेर दी। मोईन अली की ये गेंद कोहली के बैट और पैड के बीच से होकर निकल गई। आउट होने के बाद कप्तान कोहली को भी समझ में नहीं आया कि वो किस तरह आउट हुए और वो हैरान रह गए। कुछ देर तक वो क्रीज पर ही बने रहे। इसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायरों ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद जाकर सीधे स्टंप पर लगी है और इस तरह से कप्तान कोहली को अपना विकेट गंवाना पड़ा। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि पुजारा 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक लगाया।
ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान