पाकिस्तान का ये दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के हाथ में देखना चाहता है IPL ट्रॉफी, RCB को बताया अपनी फेवरेट टीम

IPL 2025, Virat Kohli, RCB Team, Mohammad Amir, Pakistan Cricketer
आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Photo Credit_iplt20.com)

Mohammad Aamir on Virat Kohli : आईपीएल के इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम के एक से एक दिग्गज खिलाड़ियों को खिताब जीतने का मौका मिला है। रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों ने आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी को हाथ में उठाया है। लेकिन टीम इंडिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाज विराट कोहली के हाथ अब तक आईपीएल का खिताब नहीं लग सका है।

Ad

विराट कोहली अब तक नहीं जीत सके हैं आईपीएल का खिताब

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी रन मशीन रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए विराट कोहली आईपीएल के पहले ही सीजन से खेल रहे हैं। वो अब तक लगातार 18 साल से खेलते आ रहे हैं। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के इस सुपरहिट खिलाड़ी को ब्लॉकबस्टर टी20 लीग का खिताब उठाने का मौका नहीं मिल सका है। विराट कोहली का हर एक फैन उनके हाथ में वर्ल्ड बेस्ट टी20 लीग की ट्रॉफी देखना चाहता है।

आईपीएल में ना सिर्फ विराट कोहली के फैंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैंस बल्कि एक पाकिस्तानी दिग्गज भी चाहता है कि विराट कोहली आईपीएल की ट्रॉफी उठाने के हकदार हैं और वो उन्हें खिताब उठाते हुए देखना चाहते हैं। ये पाकिस्तानी खिलाड़ी पूर्व स्पीड स्टार मोहम्मद आमिर हैं। मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अपनी बेस्ट आईपीएल टीम करार दिया है तो साथ ही वो विराट कोहली को अपना फेवरेट खिलाड़ी मानते हैं।

विराट कोहली IPL ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल समा टीवी के हवाले से कहा कि,

"विराट कोहली की वजह से आरसीबी मेरी पसंदीदा आईपीएल टीम है। विराट मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। और विराट आईपीएल ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं।"

ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के इस पूर्व स्विंग गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए ये बात बोली है। इससे पहले भी वो विराट कोहली को कई बार अपना फेवरेट खिलाड़ी बना चुके हैं। इन दिनों विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल रहे हैं। तो वहीं मोहम्मद आमिर पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications