CWC 2023: 'केएल राहुल की पारी के कारण विराट कोहली पर दबाव बना', पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर ने की कड़ी आलोचना

India Cricket WCup
केएल राहुल ने वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल में बेहद धीमा अर्धशतक जमाया था

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर (Mohammad Amir) ने भारत (India Cricket Team) के वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) फाइनल में हार के लिए केएल राहुल (KL Rahul) की धीमी पारी को जिम्‍मेदार मानते हैं। आमिर का मानना है कि राहुल की धीमी पारी के कारण ही विराट कोहली (Virat Kohli) पर दबाव बना।

राहुल के वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल में प्रदर्शन पर काफी चर्चा हो रही है। राहुल जब क्रीज पर आए, तब भारतीय टीम 81/3 के स्‍कोर पर संघर्ष कर रही थी। राहुल ने कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला, लेकिन इस दौरान रन गति काफी धीमी रही। राहुल ने 86 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

यह टूर्नामेंट का सबसे धीमा अर्धशतक था और इससे राहुल की सोच पर सवाल खड़े हुए कि ज्‍यादा दबाव वाले मैच में इतनी रक्षात्‍मक सोच का क्‍या फायदा रहा। राहुल ने पहले शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे वर्ल्‍ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज शतक जमाया था। इसके अलावा वो 2023 में 1000 अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्‍लेबाज बने। वो शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्‍लब से जुड़े।

राहुल ने अपने प्रयासों से भारत को तीसरी बार वर्ल्‍ड कप खिताब का दावेदार बनाने में मदद की, लेकिन फिर भी चर्चा का कारण उनकी धीमी बल्‍लेबाजी बनी। याद दिला दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल में 6 विकेट से मात देकर छठी बार खिताब अपने नाम किया।

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने राहुल की सोच की आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि राहुल की धीमी बल्‍लेबाजी के कारण विराट कोहली पर दबाव बना और भारत कम स्‍कोर बना पाया। आमिर ने कहा कि राहुल ने 107 गेंदों में 66 रन बनाए। भारतीय टीम इसके चलते प्रतिस्‍पर्धी लक्ष्‍य नहीं स्‍थापित कर सकी।

आमिर ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्‍या कारण था। राहुल ने बहुत धीमी पारी खेली। उन्‍होंने कोहली पर दबाव बना दिया। राहुल धीमी पारी खेलने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। वो अच्‍छे स्‍ट्राइक रेट के साथ खेलते हैं। मुझे लगता है कि इसी ने भारतीय पारी को नुकसान पहुँचाया।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now