बाबर आजम को मैं पुछल्ले बल्लेबाज जैसा समझता हूं, पाकिस्तानी गेंदबाज ने साधा कप्तान पर निशाना

England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बाबर आजम भी मेरे लिए उसी तरह के बल्लेबाज हैं जैसे पुछल्ले बल्लेबाज खेलते हैं। मेरा काम है विकेट लेना और मैं उसकी कोशिश करुंगा।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मानसिक प्रताड़ना का हवाला देते हुए दिसंबर 2020 में 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा थे, जिनका मानना था कि जिसने एक बार पाकिस्तान क्रिकेट के लिए फिक्सिंग जैसे काम किए हैं, उसे दोबारा टीम में खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए। लिहाजा, उनके कार्यकाल में आमिर को मौका नहीं मिल पाया। हालांकि, अब पीसीबी के अध्यक्ष नज़म सेठी हैं और उन्होंने आमिर की वापसी के संकेत दिए हैं।

सामने कोई भी बल्लेबाज हो मेरा काम विकेट लेना है - मोहम्मद आमिर

उससे पहले मोहम्मद आमिर पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे और इस दौरान उनके सामने कप्तान बाबर आजम भी होंगे। पाकिस्तान के न्यूज चैनल एआरवाई पर इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम को गेंदबाजी करने और उनके साथ अपनी राइवलरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरी बाबर आजम के साथ कोई राइवलरी नहीं है। मेरे लिए बाबर आजम भी वैसे ही हैं जैसे एक पुछल्ला बल्लेबाज खेलता है। मेरा काम है टीम को विकेट लेकर देना, फिर चाहे सामने बाबर आजम हों या फिर 10वें नंबर का बल्लेबाज हो। मुझे जाकर उन्हें वैलेंटाइन डे पर फूल नहीं देना है। मुझे गेंदबाजी मिलेगी तो मेरा काम उन्हें आउट करना है। टीम को जिताना मेरा काम है।

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर पीएसएल के इस सीजन में कराची किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे और उनके परफॉर्मेंस पर सबकी निगाहें होंगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now