मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर बाबर आजम पर साधा निशाना, वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का बड़ा कारण बताया

India Cricket WCup
बाबर आजम को लेकर आई तीखी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना की है। मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कप्तान का माइंडसेट सही नहीं होगा तो फिर टीम को इसी तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। टीम ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को काफी बड़े अंतर से हराना जरूरी था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद काफी आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में भी इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया। यही वजह है कि टीम की काफी आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान टीम के सिस्टम में कोई कमी नहीं है - मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने इस हार के लिए कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,

पांच से छह लोगों को पाकिस्तान क्रिकेट चलाने की जिम्मेदारी दे दी गई है। कप्तान भी उनमें से एक ही है। 1992 में हमने वर्ल्ड कप जीता था और सिस्टम यही था। 1999 में हमारी टीम वर्ल्ड बीटर थी और हम फाइनल तक पहुंचे थे। हमने 2009 का टी20 वर्ल्ड कप और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी इसी सिस्टम के तहत जीती थी। बाबर आजम पिछले चार साल से कप्तान हैं और उन्होंने खुद ये टीम बनाई है। जोस बटलर तो हमारे सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं, फिर इंग्लैंड ने इतना खराब क्यों खेला। क्या इंग्लैंड में भी सिस्टम बदलने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now