India vs Pakistan: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर क्रिकेट जगत को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने का मौका मिलेगा। इन दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी को दुबई में मैच खेला जाना है। जैसे-जैसे मुकाबले की तारीख नजदीक आ रही है, इसको लेकर चर्चा भी बढ़ती जा रही है। आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का दबदबा रहा है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा नहीं है। वहीं पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का भी मानना है कि भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान जीत के लिए फेवरेट होगा।
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त रिकॉर्ड है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पड़ोसी देश का प्रदर्शन बेहतर रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच मिनी वर्ल्ड कप में 5 बार टक्कर हुई है, जिसमें 3 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है, जबकि 2 बार भारत को जीत हासिल हुई है। आखिरी बार इन दोनों टीमों की टक्कर चैंपियंस ट्रॉफी में 2017 के संस्करण में हुई थी, जिसमें फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इतिहास रचते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। उस मैच में मोहम्मद आमिर भी शामिल थे और उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी।
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्यों है फेवरेट?
मोहम्मद आमिर ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान को जीत का दावेदार बताया। भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज भले ही गंवानी पड़ी लेकिन उसने वनडे सीरीज अपने नाम की, जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आमिर ने कहा,
"जिस तरह से पाकिस्तान हाल ही में खेला है - ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराया, उनकी ताकत को दर्शाता है, खासकर विदेशी परिस्थितियों में। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए, मुझे लगता है कि पाकिस्तान का भारत के खिलाफ पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि, भारत हमेशा बड़े टूर्नामेंटों में मेरा पसंदीदा रहा है। लेकिन भारतीय टीम दबाव में है और हाल ही में मिली हार के कारण उसे कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।"