'मुझे हंसी आती है जब बाबर...,' विराट कोहली की तारीफ करते हुए मोहम्मद आमिर ने दिया बड़ा बयान 

India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty

Mohammad Amir Statement on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिछले दिनों दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनने के लिए संन्यास को वापस लिया था। हालांकि, टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। इसी बीच एक पाकिस्तानी शो के दौरान बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर की कुछ बेहतरीन यादों को साझा किया। इस दौरान आमिर ने किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी की बजाय विराट कोहली को इस पीढ़ी का सबसे महान बल्लेबाज बताया।

सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना मेरे लिए बड़ी बात थी- मोहम्मद आमिर

शो के दौरान मोहम्मद आमिर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को आउट करने और करियर के कुछ दिलचस्प को बताया। आमिर के मुताबिक, 'सचिन को आउट करना उनके करियर का सबसे खास पल था। मैंने अपने करियर में उन्हें 2009 में सिर्फ एक बार गेंदबाजी की थी और आउट किया था। उनको आउट करने के बाद मुझे तीन दिन तक इस बात पर यकीन नहीं हुआ था।'

मोहम्मद आमिर ने आगे बताया कि जब मुझे कप्तान ने सचिन के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए गेंद थमाई थी, तो मेरे दिल की धकड़न काफी तेज चल रही थी। ये बिल्कुल ऐसा था, जब मैं पहली बार वसीम अकरम से मिला था। बता दें कि आमिर ने सचिन को 2009 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में आउट किया था।

विराट कोहली इस पीढ़ी के सबसे महान बल्लेबाज हैं- मोहम्मद आमिर

शो के दौरान मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें इस पीढ़ी का महान बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा कि मुझे हंसी आती है, जब कोहली की तुलना बाबर आजम, जो रूट और स्टीव स्मिथ से की जाती है। हम कोहली की तुलना किसी से नहीं कर सकते, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को इतने मैच जिताए हैं, जो एक प्लेयर के लिए नामुमकिन सा नहीं होता। वह तीनों फॉर्मेट में इस पीढ़ी के महान बल्लेबाज हैं।

मालूम हो कि मोहम्मद आमिर एक समय में विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हुआ करते थे। लेकिन मैच फिक्सिंग के मामले में बैन लगने के बाद उनका करियर लगभग खत्म सा हो गया था। आमिर ने 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका अदा की थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications