पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अब इंग्लैंड में बसने की योजना बना रहे हैं। वह ब्रिटिश पासपोर्ट प्राप्त करने की कोशिश में लगे हैं। दरअसल मोहम्मद आमिर की पत्नी ब्रिटिश नागरिक हैं और ऐसे में वह स्पाउज वीजा (पति-पत्नी की नागरिकता के आधार पर मिलने वाला वीजा) के हकदार बनते हैं।
27 वर्षीय आमिर ने सितंबर 2016 में एक ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी। ब्रिटिश महिला के पति होने के कारण आमिर अब स्पाउज वीजा के योग्य हैं, जो उन्हें 30 महीने के लिए इंग्लैंड में रहने की अनुमति देता है। सूत्रों के अनुसार, वह ब्रिटिश पासपोर्ट प्राप्त करने और भविष्य में स्थायी रूप से इंग्लैंड में बसने की योजना बना रहे हैं।
'द इण्डियन एक्सप्रेस' के अनुसार, "वह स्पष्ट रूप से ब्रिटिश पासपोर्ट प्राप्त करने और भविष्य में इंग्लैंड में स्थायी रूप से बसने की योजना बना रहे हैं। आमिर स्पाउज वीजा के कारण यूके में एक स्थायी निवासी के रूप में अन्य लाभों का आनंद ले सकते हैं, यही कारण है कि वह इंग्लैंड में एक घर खरीदने की योजना भी बना रहे हैं।"
यह भी पढ़ें :विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेटरों को मिलाकर बनाई कबड्डी टीम
बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर को ब्रिटिश नागरिकता मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल आमिर मैच फिक्सिंग के अपराधी रह चुके हैं और ब्रिटिश कोर्ट में सजा भी काट चुके हैं। हालांकि, दूसरी तरफ आमिर इंग्लिश काउंटी भी खेल चुके हैं। यह बात उनके पक्ष में जा सकती है।
गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और 30.48 की औसत से 119 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में संन्यास के बाद आमिर सीमित प्रारूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।