"मुझे जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला, इसलिए संन्यास ले लिया"

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने बताया है कि उन्होंने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान क्यों किया। आमिर ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला और इसी वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।

मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अपने संन्यास का ऐलान किया था। महज 28 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेकर उन्होंने सबको चौंका दिया था। उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस को अपने जल्द संन्यास के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

ये भी पढ़ें: "श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान भुवनेश्वर कुमार या शिखर धवन को बनाया जा सकता है"

मोहम्मद आमिर का रिटायरमेंट को लेकर बयान

अब आमिर ने अपने संन्यास को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। PakPassion.net के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो जिस सम्मान के हकदार थे उन्हें वो नहीं मिल रहा था और इसी वजह से उन्हें संन्यास का फैसला करना पड़ा। उन्होंने कहा,

अपने प्यारे देश की तरफ से खेलना छोड़कर रिटायरमेंट लेना आसान नहीं होता है। मैंने इस फैसले के बारे में काफी सोचा था। मैंने अपने करीबी लोगों से इस बारे में चर्चा की थी और उसके बाद ही ये कदम उठाया था। अगर मैं पुरानी बातों को फिर से सामने लाऊं तो ये काफी बुरा हो जाएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि खासकर हमारे युवा प्लेयर्स को इस तरह की स्थिति का सामना ना करना पड़े जैसा मुझे करना पड़ा। उन्हें मेरी तरह अपने करियर का बलिदान ना देना पड़े।

मोहम्मद आमिर ने आगे कहा,

मेरे लिए सबसे बड़ी चीज इज्जत है और मुझे ऐसा लगा कि मुझे वो सम्मान नहीं मिला जिसका मैं हकदार था और इसी वजह से मैंने संन्यास का फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट में जो लोग हैं उनके पास अपना काम है और मेरे पास अपना करियर है। इसलिए हमें अब इन चीजों से आगे बढ़ना चाहिए। मैं अपनी लाइफ में खुश हूं।

ये भी पढ़ें: "जिम्बाब्वे को टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहिए और केवल वनडे और टी20 पर फोकस करना चाहिए"

Quick Links