Babar Azam batting position: पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। इसकी बड़ी वजह सैम अयूब का चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना है। बाबर को हाल ही में घरेलू सरजमीं पर खेली गई ट्राई सीरीज में बतौर ओपनर आजमाया गया था लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकते। इसके बावजूद टीम के हेड कोच आकिब जावेद ने कहा कि बाबर को ओपनिंग करने का मौका दिया जाएगा। हालांकि, इस चीज से पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर खुश नहीं नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि बाबर को उनके पुराने बल्लेबाजी क्रम नंबर 3 पर ही बैटिंग करने देना चाहिए।
बाबर आजम ने वनडे में ज्यादातर नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी की है। उन्होंने साल 2015 में 2 पारियां बतौर ओपनर खेली थी और फिर हाल ही में ट्राई सीरीज में पारी की शुरुआत करते नजर आए। हालांकि, इस दौरान उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। बाबर का ओपनर के तौर पर रिकॉर्ड बेहद साधारण है। उन्होंने 5 पारियों में 17.60 की औसत से सिर्फ 88 रन बनाए हैं। वहीं हालिया सीरीज में उनके बल्ले से सिर्फ 62 रन आए।
मोहम्मद आमिर ने नंबर 3 को बताया बाबर की मजबूती
जियो सुपर टीवी से बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा:
"बाबर की ताकत नंबर 3 पर है, जहां वह एक पारी को कैसे बनाना है यह जानता है। टी20 में ओपनर की भूमिका वनडे और टेस्ट से अलग होती है। उसे इसे चरणों में पारी को आगे बढ़ाना होता है। पहले 10 ओवरों में, तेजी से रन बनाने के लिए मौके लेने होते हैं, वहीं, अगले 10 ओवरों में, एक साझेदारी बनाने की जरूरत होती है। ऐसे में भूमिका काफी अलग है।"
बाबर आजम को मिलना चाहिए नियमित बल्लेबाजी पोजीशन पर मौका
आमिर ने आगे बात करते हुए बाबर आजम को बड़ा खिलाड़ी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि बाबर की बल्लेबाजी पोजीशन में बदलाव नहीं होना चाहिए और उन्हें नंबर 3 पर ही मौका देना चाहिए। बाएं हाथ के गेंदबाज ने कहा:
"बाबर, एक बड़ा खिलाड़ी है। लेकिन मुझे लगता है कि उसे नंबर 3 पर खेलना चाहिए था। यह उसकी ताकत है। हां, जब आप फंस जाते हैं, तो आप अलग-अलग चीजें आजमाते हैं, जिसमें आप यहां-वहां से रन बनाने का प्रयास करते हैं।"