Champions Trophy 2025: मौजूदा समय में तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इस मेगा इवेंट के दौरान 8 टीमें ट्रॉफी जीतने की रेस में शामिल होंगी। सभी टीमों के फाइनल स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कई टीमें अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की खराब फॉर्म को लेकर चिंता में हैं, क्योंकि अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता तो टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे, जो खराब फॉर्म के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए विलेन बन सकते हैं।
5. राशिद खान
इस लिस्ट में अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान का नाम भी शामिल है, जो टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले साल साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के विरुद्ध हुई वनडे सीरीज में राशिद अपने रंग में नजर नहीं आए थे। वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे। उनके आउट ऑफ फॉर्म होने से टीम का गेंदबाजी क्रम और बल्लेबाजी यूनिट दोनों कमजोर नजर आएगा।
4. जोफ्रा आर्चर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आक्रमण की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में भारत के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल सीरीज में आर्चर का प्रदर्शन औसत से भी कम रहा। आर्चर उस तरह की गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। मेगा इवेंट में भी अगर आर्चर का रन लुटाने वाला सिलसिला जारी रहता है, तो इसका खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ेगा।
3. टॉम लैथम
न्यूजीलैंड के लिए प्रमुख बल्लेबाज टॉम लैथम की फॉर्म सबसे बड़ा चिंता का विषय है। लैथम का बल्ला पिछले काफी समय से शांत है। हाल ही में पाकिस्तान में हुई ट्राई सीरीज के लगातार दो मैचों में डक का शिकार हुए। कीवी टीम लैथम के ऊपर काफी निर्भर रहती है, ऐसे में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में हर हाल में रन बनाने होंगे।
2. मोहम्मद शमी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में लम्बे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। लेकिन उनकी वापसी फीकी रही है। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल सीरीज में 4 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5 विकेट झटके। चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े गेंदबाज की गैरमौजूदगी में शमी की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाएगी, लेकिन वो अपनी लय में नहीं हैं।
1. बाबर आजम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वो लगातार टारगेट भी हो रहे हैं। सैम अयूब के चोटिल होने के बाद बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनर की भूमिका निभाएंगे। इस बड़े इवेंट में भी अगर उनका बल्ला खामोश रहता है, तो पाकिस्तान का लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के टाइटल को जीतने का सपना टूट सकता है।