शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) द्वारा मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) को 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बैट से मारने की घटना का जिक्र आज भी होता है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इसको लेकर बयान दिया था। वहीं अब मोहम्मद आसिफ ने भी इस मामले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शोएब अख्तर को इसका जिक्र नहीं करना चाहिए। इसकी बजाय उन्हें धरातल पर युवाओं की मदद करनी चाहिए।
शोएब अख्तर ने इससे पहले अपनी किताब "कन्ट्रोवर्सिली योर्स" में इस घटना का जिक्र किया था और कहा था कि शाहिद अफरीदी ने इस घटना को काफी बढ़ा दिया था। उन्होंने कहा था कि मैंने बल्ला चलाया था और अफरीदी के ऊपर से निकल गया लेकिन आसिफ की जांघ पर लग गया और वह गिर गए। इससे पहले मैंने कभी इस तरह का बर्ताव नहीं किया था।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर साधा मैनेजमेंट पर निशाना, कहा मैच जिताने वाले प्लेयर्स पर शक नहीं करते हैं
अब आसिफ ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शोएब अख्तर इस पर कुछ ना बोलें और चुप ही रहें। आसिफ के मुताबिक 13 सालों तक शोएब अख्तर ने इस बारे में बात की और कई कमेंट किए। उन्होंने बताया कि हाल ही मे शोएब अख्तर से उन्होंने कहा कि अब इस मामले से आगे बढ़ो।
मोहम्मद आसिफ का पूरा बयान
पाक पैशन के साथ बातचीत में मोहम्मद आसिफ ने कहा,
शोएब अख्तर के साथ ड्रेसिंग रूम में जो हुआ था उसका जिक्र उन्होंने 13 सालों तक किया। उन्होंने कई सारे बयान इसको लेकर दिए। मैं सुन-सुनकर थक चुका था, इसलिए हाल ही में मैंने उनसे कहा कि अब इस घटना का जिक्र ना किया जाए और इससे आगे बढ़ा जाए। मैंने उनसे कहा कि अब ये इतिहास हो चुका है। हर इंटरव्यू में इस बारे में बात करने से अच्छा है कि कोई समझदारी भरी बात करो। कभी वो पाकिस्तान का चीफ सेलेक्टर बनने का सपना देखने लगते हैं। इसके अगले दिन पाकिस्तान का हेड कोच बनना चाहते हैं। उन्हें वास्तविकता का अंदाजा होना चाहिए।"
ये भी पढ़ें: वनडे की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज