भारत (India Cricket team) के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने आलोचनाओं से घिरे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए एकदम अलग विचार प्रकट किया है। पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) की टीम लगातार शिकस्त झेलती आ रही है, जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हालांकि, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बाबर आजम के लिए अपनी अलग राय रखी और कहा कि वो नेचुरल ओपनर नहीं हैं। अजहर के मुताबिक बाबर आजम को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जिससे टीम को फायदा मिलेगा।
अजहरुद्दीन ने आईएलटी20 मैच से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, 'पाकिस्तान के दो महत्वपूर्ण ओपनर्स हैं रिजवान और बाबर। पिछले बड़े टूर्नामेंट में बाबर कई बार एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस चीज पर आपको विचार करने की जरुरत है। अगर आप टॉप ऑर्डर पर रन नहीं बना रहे हैं तो तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें, जिससे पाकिस्तान टीम को फायदा मिले। आपको रणनीति में बदलाव की जरुरत है क्योंकि बाबर आजम नेचुरल ओपनर नहीं हैं।'
बाबर आजम की कप्तानी के बारे में बात करते हुए अजहरुद्दीन ने कह कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा और उन्हें कुछ समय दिया जाना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'प्रत्येक व्यक्ति को सीखने में समय लगता है। बाबर आजम को कप्तानी करते हुए कितना लंबा समय हुआ है एक या दो साल? उन्हें कुछ समय देना चाहिए। कम समय में कप्तानी को जज करना आसान नहीं है।'
बता दें कि पाकिस्तान को अपनी आखिरी सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 1-2 की शिकस्त सहनी पड़ी थी। पाकिस्तान ने पहला वनडे जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई। फिर कीवी टीम ने जोरदार वापसी करके अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। न्यूजीलैंड की पाकिस्तान सरजमीं पर यह पहली वनडे सीरीज जीत भी रही। बाबर आजम की कोशिश होगी कि अगली सीरीज में फॉर्म में लौटें और अपने आलोचकों को करारा जवाब दें।