AUS vs PAK: मोहम्‍मद हफीज ने पाकिस्‍तान के दो प्रमुख खिलाड़‍ियों का किया बचाव, फील्डिंग पर कही बड़ी बात

England & Pakistan Nets Session
मोहम्‍मद हफीज को उम्‍मीद है कि पाकिस्‍तान की टीम जल्‍द ही शानदार प्रदर्शन करेगी

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) का ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। पाकिस्‍तान को शुक्रवार को बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों 79 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। शान मसूद (Shan Masood) के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम तीन मैचों की सीरीज 0-2 से गंवा चुकी है। सीरीज का तीसरा व आखिरी टेस्‍ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

पाकिस्‍तान टीम के निदेशक और हेड कोच की भूमिका निभा रहे मोहम्‍मद हफीज ने खिलाड़‍ियों के प्रयास के बारे में बातचीत की और अब्‍दुल्‍लाह शफीक की खराब फील्डिंग व स्लिप में हुई गलतियों को लेकर बातचीत की। हफीज ने ध्‍यान दिलाया कि बाबर आजम को शफीक की जगह पहली स्लिप में लगाया गया, जिससे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान टीम के साथियों का समर्थन करने का महत्‍व समझ आया। हफीज ने कहा कि शफीक का विश्‍वास लौटाने के लिए टीम ने समर्पण की भावना दिखाई और उनकी फील्डिंग पोजीशन में बदलाव किया।

मोहम्‍मद हफीज ने कहा, 'हमने ध्‍यान दिया कि अब्‍दुल्‍लाह मैदान पर सहज नहीं थे। टीम सदस्‍य होने के नाते आप हमेशा टीम के साथियों का ख्‍याल रखते हैं जब उनके लिए चीजें सही नहीं जा रही हों। उसी समय हमने फैसला किया कि बाबर आजम को पहली स्लिप में लगाते हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'अब्‍दुल्‍लाह शफीक ने स्लिप में काफी अच्‍छा काम किया है। शायद ऑस्‍ट्रेलिया की स्थिति उन्‍हें रास नहीं आई। मेरा अब भी मानना है कि वो अच्‍छे फील्‍डर हैं। हालांकि, जब खिलाड़ी के तौर पर मैं खेलता था, तब स्लिप फील्डर के अपने निजी अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि अगर विश्‍वास डगमगाया तो उसे दोबारा हासिल करने में समय लग सकता है। हम उन्‍हें वो समय देने के लिए समर्पित हैं।'

वहीं बाबर आजम की तारीफ करते हुए मोहम्‍मद हफीज ने कहा, 'वो शानदार खिलाड़ी हैं। हमें उम्‍मीद है कि उनके बल्‍ले से जल्‍द ही बड़ी पारी निकलेगी। इस (दूसरे टेस्‍ट की दूसरी पारी) पारी में भी उन्‍होंने लड़ाई करके दिखाई और क्रीज पर जो समय बिताया वो काफी सकारात्‍मक रहा। स्‍ट्राइक रोटेट करना, शैली, डिफेंस और शॉट खेलने की क्षमता, सभी ने संकेत दिए कि वो बड़ी पारी खेलने की तैयारी में हैं। मेरे विचार में वो नेट्स पर अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications