दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा कि भारत और इंग्लैंड मैच के कारण पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुई थी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान कोई भी इंटेंट नहीं दिखाया। 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने 9 मैचों में 5 मुकाबले जीते और 11 अंकों के साथ वो पांचवें स्थान पर रहे थे।
मोहम्मद हफीज ने रिपोर्टर्स के साथ बात करते हुए कहा,
"भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच को अगर आप किसी भी क्रिकेट फैन को दिखाएंगे, तो 100 बार फैन यह ही कहेगा कि उस मैच में एक ही रिजल्ट नजर आ रहा था। इस मैच में इंटेंट के साथ खेलने की भावना नजर नहीं आई। मुझे नहीं पता कि इस मैच के परिणाम का किसके ऊपर क्या फर्क पड़ा। पाकिस्तान की टीम हालांकि भारत और इंग्लैंड मैच के कारण बाहर नहीं हुई। हम 2019 वर्ल्ड कप में अच्छा खेले, लेकिन हम अपनी ही गलतियों के कारण बाहर हुए। मैं हमारी विफलता के लिए किसी को दोष नहीं दूंगा। एक मैच के परिणाम के कारण हम बाहर नहीं हुए।"
भारत के ऊपर पाकिस्तान के कई खिलाड़ी लगा चुके हैं जानबूझकर हारने का आरोप
हाल ही में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की बुक आई, जिसमें उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड मैच का जिक्र करते हुए कहा था कि भारतीय बल्लेबाजों द्वारा इंटेंट देखने को नहीं मिला। इसके बाद पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भारत के ऊपर जानबूझकर हारने का आरोप लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर
इसमें पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक, सिकंदर बख्त जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। सिकंदर बख्त ने यह तो यह बात तक कह दी थी कि बेन स्टोक्स ने भी कहा है कि भारत जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ हारा था। हालांकि बेन स्टोक्स ने साफ कर दिया था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा कि भारत जानबूझकर उस मैच को हारा था।
इससे पहले भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की काफी आलोचना की थी और कहा था कि भारत जानबूझकर नहीं हारा था। उन्होंने इसके अलावा यह भी कहा कि टूर्नामेंट जीतने के लिए आप दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर नहीं हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा लगाए गए 6 छ्क्कों के दौरान रवि शास्त्री के कमेंट्री करने का कारण सामने आया