भारत (India Cricket team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सांस थाम देने वाला मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर 160 रन के लक्ष्य को हासिल किया। मगर इस मैच में कई उतार-चढ़ाव रहे कि बाजी किसी भी टीम के पक्ष में जा सकती थी।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उनकी पारी के लिए काफी तारीफें मिली। वहीं बाबर आजम को अपनी कप्तानी के फैसलों पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
बाबर आजम भारतीय पारी के 10 ओवर के बाद अपनी कप्तानी के फैसलों में विफल होते दिखे। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 113 रन की साझेदारी करके भारत को मुकाबले में बनाए रखा।
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना की। पाकिस्तानी चैनल पर मेहमान की भूमिका निभा रहे हफीज ने कहा, 'बाबर आजम की कप्तानी पवित्र गाय की तरह थी, जिसकी आलोचना नहीं की जा सकती है। यह लगातार तीसरा बड़ा मैच है, जहां बाबर आजम की कप्तानी में कमी मिली, लेकिन हम लगातार सुनते रहते है कि जब वो 32 की उम्र में पहुंचेगा तो सीख चुका होगा।'
हफीज ने आगे कहा, 'आज के मैच में सातवें से 11वें ओवर तक जब भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी तब बाबर ने अपने स्पिनर्स का कोटा पूरा क्यों नहीं किया।'
वहीं मैच के बाद बाबर आजम ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। बाबर ने विराट कोहली को भी श्रेय दिया, जो अपनी पारी से पाकिस्तान से मैच दूर ले गए।
हफीज ने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कोहली और पांड्या को पूरा श्रेय जाता है। नई गेंद के साथ खेलना आसान नहीं था। 10 ओवर के बाद हमारी साझेदारी हुईं। हमारे पास मौका था। हमने अपनी योजनाओं पर डटे रहने की कोशिश की। मगर विराट कोहली को श्रेय जाता है। हमने मैच में फैसला किया था कि विकेट चाहिए और स्पिनर को पीछे रखा। हमें कई सकारात्मक चीजें मिली। इफ्तिखार और शान ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।'