पाकिस्तान टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इसी वजह से उनको अब पाकिस्तान टीम से आइसोलेट कर दिया गया है। मोहम्मद हफीज ने एक मेंबर के साथ फोटो क्लिक करवाया जिसकी वजह से उन्हें अब आइसोलेट कर दिया गया है।मोहम्मद हफीज ने उस फोटो को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया था जो बुधवार को गोल्फ कोर्स में ली गई थी। ये गोल्फ गोर्स पाकिस्तान टीम होटल के ठीक सामने है। हफीज का तुरंत कोरोना टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट गुरुवार तक आने की उम्मीद है।Met an inspirational Young lady today morning at Golf course. She is 90+ & & living her life healthy & happily.Good healthy routine 😍👍🏼 pic.twitter.com/3tsWSkXl1E— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) August 12, 2020ये भी पढ़ें: एम एस धोनी और ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए 2 आईपीएल मिलेंगे - संजय मांजरेकरपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी रिलीज के मुताबिक ' इस सुबह मोहम्मद हफीज टीम होटल के ठीक सामने गोल्फ कोर्स में गए थे। ये गोल्फ कोर्स भी बायो सिक्योर बबल का हिस्सा है। गोल्ड राउंड के दौरान उन्होंने एक मेंबर के साथ फोटो क्लिक करवाया जिसको उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया।Statement on Mohammad Hafeezhttps://t.co/twx93eqhZ7 pic.twitter.com/R9Zns14P7T— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 12, 2020मोहम्मद हफीज ने नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालनफोटो में दिख रहा था कि मोहम्मद हफीज ने 2 मीटर के सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। टीम डॉक्टर्स की सलाह पर मैनेजमेंट ने उन्हें आइसोलेट करने का फैसला किया। अब जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है, तब तक वो आइसोलेशन में रहेंगे। बुधवार दोपहर में मोहम्मद हफीज का कोरोना टेस्ट हुआ और गुरुवार को कभी भी उसकी रिपोर्ट आ सकती है। टीम मैनेजमेंट ने कहा कि मोहम्मद हफीज को आइसोलेट करने का फैसला उनकी और साथी खिलाड़ियों की सेफ्टी के कारण लिया गया है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि थोड़ी लापरवाही की वजह से ऐसी गलती हुई है लेकिन ये सबके लिए एक रिमाइंडर की तरह है कि बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करना कितना जरुरी है।Pakistan team practice session at the Ageas Bowl, Southampton, on the eve of second #ENGvPAK Test. pic.twitter.com/fHzDMgMawB— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 12, 2020आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत आज से होगी। मोहम्मद हफीज पाकिस्तान टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद काफी कम है। टी20 सीरीज में वो पाकिस्तान टीम का हिस्सा हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले 2 भारतीय गेंदबाज