Mohammad Kaif Points Shubman Gill Mistake: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में शुरू हो चुका है। पहले दिन का खेल मिलाजुला रहा और दोनों ही टीमें लगभग बराबरी की स्थिति में है। हालांकि, भारत के पास खेल अपने नाम करने का मौका था लेकिन फील्डिंग में चूक के कारण ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड को एक ही ओवर में तीन झटके लग सकते थे लेकिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ओली पोप का कैच गली में ड्रॉप कर दिया। इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने प्रतिक्रिया दी और फील्ड प्लेसमेंट को लेकर गिल की आलोचना भी की।
दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में नितीश रेड्डी ने बेन डकेट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप को भी रेड्डी ने अपनी फुल लेंथ गेंद पर फंसा लिया था और लेकिन गली में शुभमन गिल काफी पीछे खड़े थे और दाईं तरफ फुल डाइव लगाने के बावजूद कैच नहीं पकड़ पाए।
शुभमन गिल के फील्ड प्लेसमेंट पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल
मोहम्मद कैफ का मानना था कि अगर नितीश रेड्डी के खिलाफ गली में शुभमन गिल थोड़ा आगे खड़े होते तो फिर ओली पोप का कैच आसानी से पकड़ लेते। कैफ ने अपने X अकाउंट पर लिखा,
"गली में शुभमन को करीब होना चाहिए था। नितीश रेड्डी की गति ज्यादा नहीं है, इसलिए गेंद उतना दूर नहीं जाती। क्रिकेट छोटे अंतर और तेज़ सोच का खेल है। ओली पोप शून्य पर आउट हो जाते।"
शुभमन गिल के द्वारा मिले जीवनदान का ओली पोप ने फायदा उठाया और मुश्किल समय में जो रुट के साथ शतकीय साझेदारी निभाई और इंग्लैंड की पारी को संभालने का काम किया। पोप ने आउट होने से पहले 104 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जो रुट के साथ 109 रन जोड़े और इंग्लैंड के स्कोर को 153 तक ले गए। पोप का विकेट चाय के बाद तुरंत गिरा और रवींद्र जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अच्छा कैच लपका।