Ben Stokes Injury Update: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल काफी धीमा रहा और स्टंप्स के समय तक इंग्लैंड ने 83 ओवर में 251/4 का स्कोर बनाया। आखिरी के ओवरों में जो रुट को कप्तान बेन स्टोक्स का साथ मिला और इन दोनों ने अविजित अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए भारत को पांचवीं सफलता नहीं हासिल होने दी। इसके बावजूद इंग्लैंड का खेमा चिंतित होगा, क्योंकि स्टोक्स की फिटनेस फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। हालांकि, इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने उम्मीद जताई कि स्टोक्स की इंजरी गंभीर न हो।
पहले दिन के खेल के बाद, 39 रनों पर नाबाद रहने वाले बेन स्टोक्स स्टंप्स से पहले असहज नजर आए। उन्हें मैदान पर ट्रीटमेंट दिया गया और वे विकेटों के बीच लंगड़ाते हुए चले। उन्होंने दिन के अंतिम ओवर में दूसरा रन लेने से मना कर दिया, जिसके कारण जो रूट को शतक पूरा किए बिना ही 99 रन पर नाबाद लौटना पड़ा।
ओली पोप ने बेन स्टोक्स को लेकर दिया अपडेट
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए ओली पोप ने बेन स्टोक्स की इंजरी को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
"उम्मीद है कि वह कुछ जादुई कर सकेंगे और मजबूत वापसी करेंगे। मैंने उन्हें तब से नहीं देखा है, इसलिए उम्मीद है कि कुछ ज्यादा गंभीर नहीं होगा। लेकिन साफ है कि अगले चार दिनों में हमारा बड़ा टेस्ट और साथ ही दो बड़े मैच (ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में) भी होने वाले हैं, इसलिए स्टोक्स को मैनेज करने की कोशिश करना जरूरी है।"
बता दें कि बेन स्टोक्स हाल ही में हैमस्ट्रिंग सर्जरी से लौटे हैं और वह पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं। स्टोक्स ने वापस लौटने के बड़े इंग्लैंड के लिए चौथे सीमर के रूप में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। हालांकि, वह बहुत लंबे स्पेल नहीं कर रहे हैं, जो कभी उनके खेल की पहचान थे। हालांकि, दूसरे दिन इंग्लैंड को उनसे बल्लेबाजी में बड़ी पारी की आस होगी। स्टोक्स काफी समय से बड़े रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके पास लॉर्ड्स में अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करने का अच्छा मौका है।