Create

मोहम्मद कैफ ने अहम मामले को लेकर जापान की टेनिस प्लेयर का किया सपोर्ट,  विराट कोहली भी कर चुके हैं सामना

मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका का समर्थन किया है। हाल ही में नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का बॉयकॉट कर दिया था। इसकी वजह से टूर्नामेंट अफिशियिल्स ने उनकी काफी आलोचना की थी। ओसाका ने मेंटल हेल्थ की वजह से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। कैफ ने मीडिया का बॉयकॉट करने के ओसाका की पहल का समर्थन किया है।

मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर नाओमी ओसाका को सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ के ऊपर काफी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,

ये काफी जरूरी हो गया है कि हम स्पोर्ट्स में मेंटल हेल्थ के मुद्दे पर ध्यान दें। व्यक्तिगत स्पोर्ट्स में खासकर इसकी काफी जरूरत होती है। क्रिकेट में एक कोच या सीनियर प्लेयर कप्तान के लिए बैकअप ऑप्शन हो सकता है लेकिन टेनिस में ऐसा नहीं है। अगर कोई प्लेयर खराब फॉर्म में है या फिर मेंटल इश्यू है तो फिर उसे मीडिया के सामने ना आने की इजाजत होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: किरण मोरे ने बताया कि उन्हें किस गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपिंग करने में ज्यादा मजा आता था

विराट कोहली ने भी मेंटल हेल्थ को लेकर बयान दिया था

मोहम्मद कैफ ने जिस इश्यू को लेकर बयान दिया है उसका सामना विराट कोहली भी कर चुके हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले बताया था कि कैसे 2014 के इंग्लैंड दौरे पर वो मानसिक समस्या से जूझ रहे थे। विराट कोहली ने कहा था कि 2014 के इंग्लैंड टूर पर वो डिप्रेशन में थे। क्योंकि जब रन नहीं बनते हैं तो सभी बल्लेबाज इस तरह की स्थिति में आ जाते हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली के लिए 2014 का इंग्लैंड दौरा काफी खराब रहा था। वो उस टूर पर टेस्ट मैचों में बिल्कुल भी रन नहीं बना पाए थे।

ये भी पढ़ें: वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment