पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तांस ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अपना कप्तान नियुक्त किया है। मोहम्मद रिजवान को इस वक्त पाकिस्तान टीम के उप कप्तान हैं।मोहम्मद रिजवान को शान मसूद की जगह कप्तान बनाया गया है जिन्होंने पिछले सीजन टीम का नेतृत्व किया था। मुल्तान की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अधिकारिक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बयान में कहा गया,मुल्तान सुल्तांस मैनेजमेंट को ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पीएसएल के छठे सीजन के लिए हमने मोहम्मद रिजवान को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं और नेशनल टीम के उप कप्तान भी हैं।ये भी पढ़ें: सैम करन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगेOfficial Announcement: Multan Sultans announces Mohammad Rizwan as captain of the franchise for #HBLPSL6 pic.twitter.com/dIFD3TKaub— Multan Sultans (@MultanSultans) February 15, 2021मुल्तान सुल्तान्स के ऑनर आलमगीर तरीन खान ने मोहम्मद रिजवान की लीडरशिप क्वालिटी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम और डोमेस्टिक क्रिकेट में खैबर पख्तूनख्वा के लिए जबरदस्त लीडरशिप स्किल दिखाई है। इस समय वो वर्ल्ड क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं। पीएसएल के आगामी सीजन के लिए उनको अपना कप्तान बनाकर हम काफी उत्साहित हैं।मोहम्मद रिजवान ने भी पीएसएल में कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रियामोहम्मद रिजवान इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी करने को लेकर उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी। रिजवान ने कहा,आगामी सीजन में मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। फ्रेंचाइज पिछले सीजन जो एप्रोच लेकर आई थी उसे मैं काफी अच्छी तरह से समझता हूं और इस सीजन उसमें अपनी अहम भूमिका अदा करना चाहुंगा। पिछला सीजन टीम के लिए काफी अच्छा रहा था और हम इस बार उससे भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। टीम में शाहिद अफरीदी, शान मसूद और सोहेल तनवीर जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं जिनकी मदद वो लेंगे।ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के बाद बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया