मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा ऋषभ पंत का बड़ा रिकॉर्ड, शतक लगाकर हासिल किया खास मुकाम

Neeraj
Photo Credit: X@grassrootscric
Photo Credit: X@grassrootscric and Getty Images

Mohammad Rizwan Breaks Rishabh Pant Record: मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। रिजवान ने अपनी शतकीय पारी की मदद से खास मुकाबला हासिल किया और ऋषभ पंत के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

दरअसल, मोहम्मद रिजवान अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं और पंत दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं।

अपनी शतकीय पारी के दौरान रिजवान ने 39 रन का आंकड़ा पार करते ही पंत को पीछे छोड़ दिया था। पंत ने डब्लूटीसी में 24 मुकाबलों की 31 पारियों में 41.44 की औसत से 1575 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

मोहम्मद रिजवान इस मामले में रह गए ऋषभ पंत से पीछे

अपनी इस पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान ने डब्लूटीसी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपना 11वां 50 प्लस स्कोर बनाया। डब्लूटीसी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत के नाम दर्ज है, जो 12 बार इस कारनामे को कर चुके हैं।

पाकिस्तान की टीम ने पहुंची मजबूत स्थिति में

गौरतलब हो कि बारिश की वजह ये मैच पहले दिन काफी देर से शुरू हुआ था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसे शुरुआत में उसके गेंदबाजों ने सही साबित किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 16 के स्कोर पर पाक टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद सैम अयूब ने सऊद शकील के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। अयूब ने 56 रन की अहम पारी खेली, जबकि शकील ने 141 रन बनाए।

मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार लय में दिखे और उन्होंने अपने टेस्ट करीयर का तीसरा शतक भी जड़ा। उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी 448/6 रन पर घोषित कर दी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications