मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम के कप्तान बन सकते हैं, पूर्व खिलाड़ी का बयान

Photo Credit - PSL
Photo Credit - PSL

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पीएसएल (PSL) में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान ने पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खिताब अपने नाम किया और रमीज राजा का मानना है कि रिजवान के पास इतनी काबिलियत है कि वो भविष्य में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

Ad

अबूधाबी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को 47 रनों से हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की। यह पहला मौका है जब मुल्तान ने PSL का खिताब जीता है।

ये भी पढ़ें: नवदीप सैनी की गेंद पर दीपक चाहर ने खेला शॉट और स्कूल के दिनों को किया याद

रमीज राजा ने मोहम्मद रिजवान के कप्तानी की तारीफ की

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए रमीज राजा ने मोहम्मद रिजवान की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

वो एक साधारण इंसान हैं लेकिन एक लीडर के तौर पर काम बहुत बड़े-बड़े करते हैं। उनके पास भविष्य में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने की क्षमता है।

इससे पहले मोहम्मद रिजवान ने भी मुल्तान सुल्तांस के पीएसएल ट्रॉफी जीतने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था.

मैं अल्लाह को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो हमें आज नीचे से ऊपर तक ले गए। हमारे मैनेजर्स को भी काफी सारा श्रेय जाता है जिन्होंने सेकेंड लेग के दौरान हमें काफी कंफर्टेबल महसूस करवाया। जब आप जीत के लिए जाते हैं तो फिर बाकी चीजों को नजरंदाज कर देना चाहिए। शोएब मकसूद को हमने प्रमोट करने का फैसला किया और ये रणनीति कारगर साबित हुई। हमारे गेंदबाजों ने भी जबरदस्त काम किया और उन्हें काफी सारा श्रेय जाता है।

ये भी पढ़ें: जिमी नीशम ने प्रमुख टी20 लीग में किया शानदार प्रदर्शन, प्रमुख बल्लेबाज ने जड़ा धुआंधार शत

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications