टी20 में बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर मोहम्मद रिजवान ने दिया बड़ा बयान

मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी20 में टॉप ऑर्डर के स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो और बाबर आजम (Babar Azam) टीम के लिए अपने रोल को लेकर काफी कंफर्टेबल हैं और स्ट्राइक रेट कोई चिंता नहीं है। मोहम्मद रिजवान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की टीम पांच लगातार सीरीज जीतकर आ रही है और इसी वजह से वो इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देंगे।

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया, क्विंटन डी कॉक की धुआंधार पारी

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

बाबर आजम की स्ट्राइक रेट से हमें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। जब वो लम्बे रन बनाते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट 140 के ऊपर रहता है। लोग हमारे स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हैं लेकिन ये भी याद रखना चाहिए कि केवल मैंने और बाबर आजम ने ही 200 रन चेज कर दिए थे। इसलिए हमारा स्ट्राइक रेट उतना खराब नहीं है। मिडिल ऑर्डर में कुछ दिक्कतें जरूर थीं लेकिन और भी ज्यादा खिलाड़ी आ रहे हैं तो उम्मीद है कि ये कमी भी पूरी हो जाएगी।

मोहम्मद रिजवान इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं

मोहम्मद रिजवान इस वक्त काफी अच्छे फॉर्म में हैं। उनकी कप्तानी में मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग का टाइटल जीता। पिछले छह महीने से वो काफी बेहतरीन लय में हैं। नेपियर में पिछले साल 89 रनों की पारी से ही उन्होंने 11 मैचों में कुल 619 रन बनाए हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है जहां पर उन्हें वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी ओवर में भारतीय गेंदबाजों के 3 जबरदस्त प्रदर्शन

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now