Mohammed Siraj Expertly Silences Reporter: ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज किया। ड्रामा और एक्शन से भरे इस मुकाबले में इंग्लैंड को हार का स्वाद चखना पड़ा वो भी महज़ 6 रन से। ओवल की जीत के बाद भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर लिया। इस जीत के नायक तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज रहे।मैच के आखिरी दिन मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में पैनापन दिखा जिसके आगे अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए। उन्होंने जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन और गस एटकिंसन का शिकार किया और भारत ने ओवल फतेह कर लिया। सिराज ने इस मैच में 9 विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।ओवरऑल सीरीज़ की बात करें तो मियां भाई ने 23 विकेट झटके हैं। मैच के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एक रिपोर्टर ने सिराज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में उनकी औसत प्रदर्शन के बारे में सवाल किया। इस सवाल के जवाब में सिराज ने रिपोर्टर को हंबल करते हुए याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने 20 विकेट चटकाए थे। सिराज ने कहा,"मैंने बीजीटी में 20 विकेट्स लिए थे। जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते हैं तो मेरा काम केवल उनके साथ जितना हो सके गेंदबाजी करना होता है।"कपिल देव और बुमराह की लिस्ट में शामिल हुए सिराजग़ौरतलब है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सिराज ने कुल 23 विकेट लेकर एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें उनसे पहले सिर्फ कपिल देव और जसप्रीत बुमराह हैं। ये वो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने एक से ज़्यादा टेस्ट सीरीज़ में 20 से अधिक विकेट चटकाए हैं। अपनी बात जारी रखते हुए सिराज ने कहा,"मैं ज़्यादा कोशिश नहीं करना चाहता था क्योंकि अगर मैं ज़्यादा ज़ोर लगाता, तो रन लीक हो सकते थे और इससे दबाव भी बनता।"विराट कोहली का खास संदेशसिराज के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनके फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली ने उनकर जमकर तारीफ की है। जीत के बाद कोहली ने एक्स पर लिखा,"टीम इंडिया की शानदार जीत! सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की दृढ़ता और जज़्बे ने हमें यह अद्भुत जीत दिलाई। खासतौर पर मोहम्मद सिराज का ज़िक्र करना ज़रूरी है, जो टीम के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार रहते हैं। उनके लिए बेहद खुशी हो रही है।"