पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने आजम खान (Azam Khan) को एक अहम सलाह दी है। आजम खान को बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन से सीखना चाहिए। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोइन खान के बेटे आजम खान से मोहम्मद युसूफ प्रभावित भी नजर आए। युसूफ चाहते हैं कि आजम खान भी आक्रामक स्टाइल रखते हुए अन्य खिलाड़ियों से सीखे।
युसूफ ने कहा कि वह (आजम खान) युवा हैं और उन्होंने अभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट का एक सत्र खेला है। वह एक उत्साहित और भावुक खिलाड़ी है जो छक्के लगाना पसंद करता है। वह अद्भुत कवर ड्राइव और ड्राइव खेलते हैं लेकिन छक्के मारने की यह इच्छा अचानक दिखी है। एक तो वह ज्यादा टी20 लीग खेल रहे हैं और दूसरा छक्कों को ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में जितनी मेहनत दिखाई है, वह काबिले तारीफ है।
मोहम्मद युसूफ का पूरा बयान
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा कि छक्के महत्वपूर्ण हैं लेकिन तभी, जब समय और क्षण सही हो। यदि स्कोरबोर्ड चल रहा है, तो कोई आवश्यकता नहीं है। विराट कोहली, केन विलियमसन, रोहित शर्मा और बाबर आजम कैसे खेलते हैं, इन बड़े खिलाड़ियों को देखिए।
आजम खान पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोइन खान के बेटे हैं और 22 वर्षीय खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस संस्करण के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्होंने मंच पर आग नहीं लगाने जैसा काम नहीं किया लेकिन आजम का 144.11 का स्ट्राइक रेट और बड़े छक्के लगाने की उनकी क्षमता ने प्रशंसकों और आलोचकों का ध्यान समान रूप से खींचा। कोरोना वायरस के कारण पीएसएल स्थगित होने तक इस खिलाड़ी ने पांच मैचों में 98 रन बनाए थे।
पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों को अब अबुधाबी में आयोजित कराया जाएगा। पीसीबी ने इसकी घोषणा कर दी है और इसकी योजना को लेकर काम भी जारी है।