पाकिस्तान के सीमित ओवर कप्तान बाबर आजम की तुलना विराट कोहली के साथ होती रहती है। इस क्रम में एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना करते हुए पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने बाबर आजम को विराट कोहली से बेहतर बताया है। मोहम्मद युसूफ ने कहा कि अब तक जितनी क्रिकेट बाबर आजम ने खेली है, उस आधार पर वह विराट कोहली से बेहतर हैं।
पीटीआई से बातचीत करते हुए मोहम्मद युसूफ ने बाबर आजम के पास चार या पांच साल का प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय करियर बताते हुए कहा कि समय के आधार पर तुलना करने पर बाबर ने बेहतर किया है। मोहम्मद युसूफ ने कहा कि जितना बाबर ने खेला है, उतने समय में वह विराट कोहली से अच्छा खेले हैं।
विराट कोहली के लिए बयान
मोहम्मद युसूफ ने कहा कि विराट कोहली अपने खेल के लिए मेहनत करते हैं और कप्तानी में उन्हें अच्छा करने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने कोहली को भी तगड़ा खिलाड़ी ही बताया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने विश्व की सभी टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं और उन्हें काफी अनुभव है।
उल्लेखनीय है कि वनडे क्रिकेट से लेकर टेस्ट और टी20 हर प्रारूप में विराट कोहली का औसत 50 से ज्यादा का है जो काफी बड़ी बात है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी विराट कोहली से टीम और फैन्स को काफी उम्मीदें रहेगी। हालांकि सीमित ओवर क्रिकेट में ही वह पूरा खेल जाएंगे। एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद वह भारत वापस आ जाएंगे क्योंकि उस समय वह पिता बनेंगे इसलिए अनुष्का शर्मा के साथ रहेंगे।
बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों प्रारूप में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। पिछले दोनों टी20 मैचों में उनके बल्ले से रन आए हैं और उन्होंने लगातार अर्धशतक जड़े हैं। अभी एक मैच बाकी है।