Mohammed Shami is set to comeback: भारत के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को आगामी घरेलू सत्र के लिए बंगाल की 50 संभावित खिलाड़ियों की विस्तारित सूची में शामिल किया गया है। संभावित रूप से 28 अगस्त से शुरू होने वाले सत्र की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से होगी। और इसमें शमी ईस्ट ज़ोन के लिए खेल सकते हैं। यह निश्चित तौर पर उनकी क्रिकेट में वापसी का प्रतीक बन सकता है।मोहम्मद शमी ने खूब रन लुटाए थेशमी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल नहीं रहे थे। इसी साल मार्च में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में शमी आखिरी बार भारत की जर्सी में खेलते दिखे थे। अबतक 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके इस गेंदबाज़ की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराया था। इस सीरीज़ में शमी ने पांच मैच खेल 9 विकेट झटके थे। शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5.68 की इकॉनमी रेट से रन दिए।आईपीएल में रहे फुस्सचैंपियंस ट्रॉफी के बाद मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े। आईपीएल के पिछले सीज़न के फाइनलिस्ट सनराइजर्स अपने साधारण प्रदर्शन से जूझते नजर आए और पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर फिनिश किया। अपनी नई फ्रेंचाइजी के साथ शमी बहुत प्रभावशाली नहीं दिखे। उन्होंने 9 मैचों में 11.23 की इकॉनमी से केवल 6 विकेट लिए।शमी के इस प्रदर्शन को मद्देनजर उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम से बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारत के मौजूदा दौरे पर जाने से पहले इस दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ को टीम से बाहर करने का कारण बताया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,मेडिकल टीम के लोगों ने हमें बताया है कि वह इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। वह सीरीज़ के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ़्ते उन्हें एक झटका लगा और उन्होंने कुछ एमआरआई भी करवाए हैं। मुझे नहीं लगता कि वह पांच टेस्ट मैच खेल पाएंगे। हमें उम्मीद थी कि वह सीरीज़ के कम से कम कुछ हिस्से के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन अगर वह इस समय फिट नहीं हैं, तो इंतज़ार करना बहुत मुश्किल होगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम हमेशा उनके जैसे गेंदबाज़ को चुनना चाहते हैं।