5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने IPL मैच की पहली गेंद पर चटकाया विकेट 

मोहम्मद शमी और प्रवीण कुमार
मोहम्मद शमी और प्रवीण कुमार

Indian Bowlers Picked Wicket first ball of IPL Match: आईपीएल का नाम सुनते ही सभी फैंस के दिमाग में चौकों और छक्कों का ख्याल सबसे पहले आता है। हालांकि, इस लीग में अब तक कई ऐसे गेंदबाज भी हुए हैं, जिनके खिलाफ रन बनाना सभी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा। इनमें कुछ भारतीय दिग्गज गेंदबाजों के नाम भी शामिल हैं।

Ad

मैच के दौरान हर टीम तब दबाव में आ जाती है, जब वो पहली ही गेंद पर अपना विकेट खो देती है। पहला विकेट गिरने के बाद बाकी के बल्लेबाजों खुद धीमा खेलने लगते हैं। इस आर्टिकल में हम पांच ऐसे भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया है।

5. प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार ने अपने आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किया गया। टूर्नामेंट के नौवें मैच में उन्होंने सीएसके की बल्लेबाजी के पहले ओवर के पहली गेंद पर श्रीकांत अनिरुद्ध को अपना शिकार बनाया था। इस मैच को पंजाब किंग्स की टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही थी।

4. इरफान पठान

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आईपीएल 2009 का 34वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में सीएसके की पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर पठान ने एस बद्रीनाथ को पवेलियन की राह दिखाई थी। लेकिन इसके बाद पठान कोई और विकेट नहीं ले पाए थे।

3. इशांत शर्मा

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इस अनोखे कारनामे को आईपीएल 2019 के 26वें मैच में करके दिखाया था, जो कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में केकेआर की पारी की पहली गेंद पर इशांत ने जो डेनली को बोल्ड किया था और टीम को पहली सफलता दिलाई थी।

2. लक्ष्मीपति बालाजी

लक्ष्मीपति बालाजी को फैंस उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ स्माइल के लिए भी काफी पसंद किया करते थे। पाकिस्तानी गेंदबाजों की अक्सर वो धुनाई किया करते थे। आईपीएल में भी लक्ष्मीपति बालाजी ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था। आईपीएल 2009 का नौवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था और इस दौरान उन्होंने डीसी की पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर गौतम गंभीर को बोल्ड किया था।

1. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी अपने आईपीएल करियर में तीन बार मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले ये उपलब्धि आईपीएल 2014 के छठे मैच में हासिल की थी, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। इस मैच की पहली गेंद पर शमी ने जैक्स कैलिस का विकेट झटका था। दूसरी बार शमी ने कारनामा आईपीएल 2022 (बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स) और तीसरी बार 2023 (बनाम दिल्ली कैपिटल्स) में किया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications