"टीम इंडिया की तैयारियों से विदेशी टीमें कंफ्यूज हो जाती हैं"

मोहम्मद शमी अपील करते हुए
मोहम्मद शमी अपील करते हुए

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया की बॉलिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम की गेंदबाजी इतनी मजबूत हो गई है कि विरोधी टीमों को इसके सामने दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मोहम्मद शमी के मुताबिक विरोधी टीमें कंफ्यूज हो जाती हैं कि वो किस तरह की विकेट भारत के लिए तैयार करें। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी ने कहा कि पहले अन्य टीमें भारत की बैटिंग से डरती थीं लेकिन अब उन्हें हमारी गेंदबाजी से भी डर लगने लगा है। उन्होंने कहा,

मुझे हमेशा ऐसा लगा है। चाहे वो हमारे स्पिनर्स हों या फिर पेसर्स हों हमारी बॉलिंग यूनिट ही ऐसी है कि विदेशी टीमें कंफ्यूज हो जाती हैं कि किस तरह का विकेट हमारे लिए तैयार करें। अगर वे हमें स्पिन ट्रैक देते हैं तो उन्हें पता है कि इंडियन अपनी स्पिन के लिए मशहूर हैं। लेकिन अगर वो हमें सीमिंग ट्रैक देते हैं तो वहां पर भी उन्हें राहत नहीं मिलने वाला है। इस टीम ने अपोजिशन को बड़ा सरदर्द दे दिया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान जल्द ही सभी फॉर्मेट्स में पहले या दूसरे स्थान पर होगा, अब्दुल रज्जाक का बयान

भारतीय टीम को चाहे जैसी भी विकेट मिले कोई फर्क नहीं पड़ेगा - मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी के मुताबिक भारत के पास स्पिनर्स और तेज गेंदबाज सभी काफी बेहतरीन हैं और इसी वजह से कोई भी विकेट मिले फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा,

उन्हें हमारी बैटिंग के बारे में भले ही पता हो लेकिन अब वो गेंदबाजों से भी परेशान होते हैं। उन्हें नहीं पता होता है कि गेंदबाजों को कैसे मैनेज करें। विरोधी टीमों को नहीं पता कि स्पिन ट्रैक दें या सीमिंग ट्रैक दें और वे कंफ्यूज्ड हो जाते हैं। हमारे पास 3-4 क्वालिटी स्पिनर और 3-4 तेज गेंदबाज हैं, इसलिए कोई भी विकेट मिले फर्क नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने IPL के विदेशी खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन का किया चयन

Quick Links

App download animated image Get the free App now