Mohammed Shami set to play in Ranji trophy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से चोट के कारण मैदान से दूर हैं। पिछले साल नवंबर में उन्होंने वनडे विश्व कप के फाइनल के रूप में अपना अंतिम मैच खेला था। इसके बाद से ही शमी ने अब तक कोई प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेली है। शमी को घुटने में चोट लगी थी जिसकी उन्होंने लंदन में सर्जरी कराई है। अब जबकि वह वापस फिटनेस हासिल करने की कोशिश में लगे हैं उनके मैदान पर वापसी को लेकर बड़ी अपडेट आ गई है।
रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे मोहम्मद शमी
हाल ही में शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। अब उनकी यह इच्छा पूरी भी होने जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल के हेडकोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने शमी के रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने की पुष्टि की है। शमी अगले महीने बंगाल के लिए दो अवे मुकाबले खेलते दिखेंगे।
पहले वह कर्नाटक के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाला रणजी मैच खेलेंगे और इसके बाद वह इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ भी मैच खेलेंगे। बंगाल का अगला मैच केरल से होना है, लेकिन शमी इसके लिए उपलब्ध नहीं थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की रेस में हैं शमी
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। इसके बाद शमी ने कई सारी खबरों का स्क्रीनशॉट लगाते हुए उन खबरों को झूठी बताया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले उन खबरों को कुछ हद तक सही करार दिया था। इसके बाद शमी ने हाल ही में एक इवेंट में खुद अपनी चोट पर खुलकर बातचीत की थी।
शमी ने बताया है कि वह खुद को ऑस्ट्रेलिया दौरे की रेस से बाहर नहीं देख रहे हैं। उनका कहना है कि वह अब पहले से बेहतर फील कर रहे हैं। शमी ने हाल ही में पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी करनी भी शुरू की है। शमी ने यह साफ किया था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले घरेलू क्रिकेट खेलकर खुद को आंकना पसंद करेंगे।