3 RCB released players CSK should buy in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होना है और इससे पहले सभी टीमों ने 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट का भी खुलासा कर दिया। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। सीएसके ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे को अपने साथ बरकरार रखा है, वहीं एमएस धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में अगले सीजन के लिए रिटेन किया है। अब चेन्नई फ्रेंचाइजी की नजर मेगा ऑक्शन में कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों को खरीदने पर होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास 55 करोड़ की धनराशि पर्स वैल्यू में बची हुई है। ऐसे में वे कुछ बड़े खिलाड़ियों पर भी दांव लगा सकते हैं। उनकी नजर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी कुछ खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो RCB से रिलीज हुए हैं लेकिन उन्हें खरीदने के लिए CSK को जोर लगाना चाहिए।
3. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की आईपीएल में काफी ज्यादा डिमांड रहती है। मैक्सवेल पिछले कुछ सीजन आरसीबी के लिए खेले लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है। पिछले मेगा ऑक्शन में मैक्सवेल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में एक बार फिर चेन्नई फ्रेंचाइजी उन्हें टारगेट कर सकती है। मैक्सवेल के आने से बल्लेबाजी में आक्रामकता आ जाएगी, साथ ही चेपॉक की पिच पर उनकी फिरकी भी कमाल कर सकती है।
2. फाफ डू प्लेसी
आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को भी रिटेन नहीं किया है और यह दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज भी मेगा ऑक्शन में नजर आएगा। डू प्लेसी को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को जोर लगाना चाहिए, क्योंकि वह पहले भी इस टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं और ओपनिंग में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ उनकी बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है।
1. मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से भी बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने अपना नाता तोड़ लिया है और उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। सिराज पर कई टीमों की नजर हो सकती है और उन्हें खरीदने के बारे में चेन्नई सुपर किंग्स को भी सोचना चाहिए। सीएसके को एक अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत है और इसके लिए सिराज उनके पैमाने में फिट हो सकते हैं। सिराज के पास गति के साथ-साथ विविधता भी है।