Aakash Chopra appreciates Mohammad Siraj: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की सराहना की है। उनका मानना है कि पिछले कुछ सालों में भारत के लिए सिराज ने बहुत मेहनत की है और उनकी सराहना होनी चाहिए। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से सिराज द्वारा की गई मेहनत व्यर्थ हो गई क्योंकि भारत को हार का सामना करना पड़ा।आकाश ने सिराज के वर्कलोड की तुलना दुनिया भर के मुख्य तेज गेंदबाजों से की है। अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,अगर आप सिराज के पिछले दो साल के वर्कलोड को देखेंगे, तो आपको बैठकर उनकी प्रशंसा और सराहना दोनों करनी पड़ेगी। अगर आप दुनियाभर के तेज गेंदबाजों के बारे में बात करते हैं तो वह ओवर फेंकने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। 871.3 ओवर पैट कमिंस ने फेंके हैं। 856.2 ओवर मिचेल स्टार्क ने और 792.5 ओवर मोहम्मद सिराज ने। भारत के नज़रिए से देखें तो उनके अलावा किसी ने इतने ओवर नहीं फेंके हैं। वास्तव में अगर हम भारत के लिए ओवरऑल देखें तो जड्डू के बाद वो दूसरे स्थान पर हैं। जड्डू ने लगभग एक हजार ओवर फेंके हैं। सिराज ने 800 ओवर के क़रीब गेंदबाजी की है। उन्होंने काफी ओवर फेंके हैं। आकाश चोपड़ा ने सिराज के वर्कलोड के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा,वह बहुत कड़ी मेहनत करते हैं। वह बहुत सारे ओवर फेंकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोई उनके बारे में बात नहीं कर रहा है और आपको लगता है कि यह सही नहीं है कि आप सबके बारे में बात करते हैं, लेकिन उनके बारे में नहीं। हालांकि, वह अपना 100 प्रतिशत देते हैं। जब भी वह गेंदबाजी करने आते हैं तो पूरे दिल से और तेजी से दौड़कर गेंदबाजी करते हैं।बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज ने संभाली जिम्मेदारीबता दें कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जब जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे तो मोहम्मद सिराज ने भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व किया था। आकाशदीप के साथ गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए सिराज ने दूसरे टेस्ट मैच में कुल सात विकेट अपने नाम किए थे। उनके इस दमदार प्रदर्शन के कारण ही टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल की थी। इस पूरी सीरीज की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने अब तक खेले तीन टेस्ट मैचों में कुल 13 विकेट हासिल किए हैं। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन दूसरे टेस्ट मैच में रहा था।