Mohammed Siraj and Ben Duckett: मोहम्मद सिराज पर खतरा आता दिख रहा है। टीम इंडिया के स्टार पेसर पर ICC एक्शन ले सकती है। दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में सिराज थोड़े ज्यादा चार्ज दिख रहे हैं। उन्होंने इंग्लिश ओपनर बेन डकेट का विकेट लेने के बाद बहुत आक्रामक तरीक़े से सेलिब्रेट किया और उनका यही सेलिब्रेशन ICC को ग़ुस्सा दिला सकता है। बात इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर की है। सिराज की बैक ऑफ द लेंथ डिलीवरी को डकेट ने मारने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं थी।
मिड ऑन पर खड़े जसप्रीत बुमराह ने कैच पकड़ डकेट की पारी का अंत कर दिया। अपने खाते में पहला विकेट आते ही सिराज जोश में आ गए। उन्होंने ज़ोरदार तरीक़े से? डकेट के बेहद क़रीब जाकर सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन के अंत में सिराज ने डकेट को कंधे से धक्का भी दिया। कुछ ही देर बाद टीवी पर इसका असर भी दिखा। अंपायर्स ने सिराज को चेतावनी दी। ICC कोड ऑफ कंडक्ट देखें तो प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ़ के लिए बने आर्टिकल 2.5 में स्पष्ट लिखा है कि कोई भी प्लेयर ऐसी कोई हरकत नहीं कर सकता जो आउट हुए बल्लेबाज़ को आक्रामक व्यवहार करने के लिए उकसाए। ऐसे में सिराज का डकेट के मुंह पर चिल्लाना और फिर कंधे से धक्का देना, शायद इस नियम का उल्लंघन हो सकता है।
अगर सिराज इस मामले में दोषी पाए गए तो उन पर बड़ा जुर्माना लग सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दूसरे मैच में भी सिराज ने ऐसा ही कुछ किया था। जिसके बाद उन पर मैच फ़ीस का बीस फ़ीसदी जुर्माना लगा था। साथ ही उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला था। बता दें कि सिराज़ ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओपनर बेन डकेट और ओली पोप को अपना शिकार बना इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए थे। फिलहाल इंग्लैंड ने चार विकेट खो कर 147 रन बना लिए हैं। आकाशदीप ने हैरी ब्रूक को चलता किया है और नीतीश रेड्डी ने ओपनर जैक क्रॉली को। ताज़ा अपडेट तक जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। रूट 38 और स्टोक्स 19 रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए हैं।