"भारतीय टीम जब मुश्किल में थी तब विराट कोहली ने कुछ भी नहीं किया"

India v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की लीडरशिप क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि जब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) मुश्किल में थी तब विराट कोहली ने टीम के लिए कुछ भी नहीं किया और वो अपनी टीम को संकट से नहीं उबार सके।

भारतीय टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से भारतीय टीम अब लगभग टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इन दो मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जरूर रन बनाए लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए।

एक लीडर के तौर पर विराट कोहली की हमेशा आलोचना होगी - मोंटी पनेसर

मोंटी पनेसर के मुताबिक विराट कोहली भले ही कितने बड़े बल्लेबाज रहे हों लेकिन वो बेहतरीन लीडर नहीं साबित हो पाए। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,

लोग विराट कोहली को एक महान बल्लेबाज और बेहतरीन रन चेजर के रूप में याद करेंगे लेकिन एक लीडर के तौर पर हमेशा उनकी आलोचना होगी क्योंकि जब टीम मुश्किल में थी तब वो कुछ नहीं कर पाए। विराट कोहली विपरीत परिस्थितियों में बुरी तरह फेल रहे।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान को हराकर भारत ने इस टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में अफगानिस्तान की टीम 144 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 74 और केएल राहुल ने 48 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now