Morner Morkel Statement Team India: टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने माना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम पिछड़ रही है, जिसकी मुख्य वजह ये है कि मेजबान टीम के बल्लेबाज पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप बढ़िया प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि न्यूजीलैंड के 259 रन के जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 156 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए थे। बेंगलुरु टेस्ट में रोहित शर्मा की सेना पहली पारी में 46 रन पर ढेर हो गई थी, जबकि दूसरी पारी में टीम ने 54 रन बनाने के लिए 7 विकेट गंवाए थे।
पुणे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद मोर्कल ने स्वीकार किया कि टेस्ट सीरीज में अब तक भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है। मोर्कल ने कहा,
मैं बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कभी भी टकराव नहीं चाहता, लेकिन टेस्ट मैच क्रिकेट में आपको पहली पारी में रन बनाने होते हैं। हम दबदबा बनाने में नाकाम रहे। हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप में विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि वे अपनी प्रक्रियाओं में व्यस्त हैं और वे जानते हैं कि उन चीजों को कैसे करना है।
मोर्ने मोर्कल ने दूसरी पारी में टीम इंडिया की वापसी की जताई उम्मीद
मोर्कल ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने इस संदर्भ में बोलते हुए कहा कि उम्मीद है कि हम उन गलतियों को सुधार पाएंगे, क्योंकि इस समय हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि उनके पास इसे सुधारने के लिए पर्याप्त अनुभव और पर्याप्त ज्ञान है। मैं दूसरी पारी में टीम की मजबूती से वापसी करने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वे कैसे वापसी करते हैं और इस स्थिति और परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं।
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर 198 रन बना लिए थे। ग्लेन फिलिप्स (9*) और टॉम ब्लंडेल (30*) क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 301 रन की हो गई है।