23 सालों बाद भारत में न्यूजीलैंड ने दोहराया ऑस्ट्रेलिया का कारनामा, भारत के लिए अनचाहा रिकॉर्ड

Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

IND vs NZ, Pune Test Records: पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। टॉम लैथम की अगुवाई वाली टीम सीरीज में अपनी दूसरी जीत की ओर बढ़ रही है। इस मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहली पारी में 156 रन पर ढेर कर दिया और 100 से अधिक रनों की लीड हासिल की। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने भारत में एक 23 साल पुराना करनामा दोहराया दिया, जो इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने करके दिखाया था।

Ad

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के कारनामे को दोहराया

दरअसल, न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर खेले लगातार दो टेस्ट मैचों में 100 रनों से अधिक की लीड हासिल करने में सफलता हासिल की है। बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 46 रन पर ढेर कर दिया था और उसके बाद पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बड़ी लीड हासिल की थी। वहीं, पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे और जवाबी पारी में भारतीय टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मेहमान टीम ने 103 रन की बढ़त हासिल की।

न्यूजीलैंड से पहले भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा 23 साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने करके दिखाया था। 2001 में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आई थी, तो सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैचों में उसने 100 से अधिक रनों की लीड हासिल की थी। वानखेड़े टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन की लीड हासिल की थी और उस मैच को 10 विकेट से जीता था। वहीं, कोलकाता में खेले गए टेस्ट मुकाबले में कंगारू टीम ने 274 रन की बड़ी हासिल की थी। हालांकि, टीम इंडिया इस मैच को 171 रन से जीतने में सफल रही थी।

स्पिन गेंदबाजी की सामने बेबस दिखे भारतीय बल्लेबाज

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने घुटने तक दिए। मिचेल सैंटनर ने अपनी फिरकी के जाल में 7 बल्लेबाजों को फंसाया। वहीं, ग्लेन फिलिप्स 2 विकेट लेने में सफल रहे। एक विकेट तेज गेंदबाज टिम साउदी ने लिया था, जो कि विराट कोहली का था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications